उत्तर प्रदेश के सीतापुर। मौसम का मिजाज सोमवार को दिनभर रंग बदलता रहा। जिले के कुछ इलाकों में जहां बरसात हुई तो बाकी में बादल बिना बरसे ही चले गए। इसके बाद निकली तेज धूप ने उमस भरी गर्मी से सभी को परेशान कर दिया। सोमवार की सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। सुबह 11 बजे करीब शहर के कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई। अचानक होने वाली बारिश ने आवागमन कर रहे लोगों को भिगो दिया। बारिश से अधिकतम पारा लुढ़ककर 35 डिग्री पर पहुंच गया। थोड़ी देर हुई बारिश के बाद निकली तेज धूप ने उमस भरी गर्मी कर दी। इससे अधिकतम पारा भी चढ़कर 37 डिग्री पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार को आसमान साफ रहने व तेज धूप निकलने के आसार हैं।