उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना हरगांव इलाके में गांव के बाहर एक युवक और युवती का शव एक ही पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों ही शादीशुदा थे। दोनों के बीच में प्रेम संबंध था। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है। वहीं परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी अनीता (35) और विनोद (38) का शव गांव के बाहर बनी कर्बला के किनारे एक ही पेड़ से लटकता हुआ पाया गया।दोनों ही मृतक शादीशुदा है। विनोद के दो बच्चे हैं वही अनीता की एक बेटी है।ग्रामीणों के मुताबिक दोनों में प्रेम प्रसंग था। मौके पर पहुंची पुलिस शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस मामले छानबीन कर रही हे