छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मे पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई से दिल्ली जा चुके हैं। इसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। जमकर सियासत हो रही है। दरअसल, मंच पर जब प्रधानमंत्री बैठे थे तब प्रदेश सरकार की ओर से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव मंच पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पीएम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया। उनके इस बयान से छत्तीसगढ़ बीजेपी को बना बनाया मौका मिल गया। राज्यसभा और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद सरोज पांडेय ने सिंहदेव के बयान के बहाने राज्य की भूपेश सरकार को घेरा है। पीएम की मौजूदगी में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदवे ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि ‘मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ धरती पर प्रधानमंत्री की अगवानी करने का अवसर मिला। सर का छत्तीसगढ़ में स्वागत है। आज आप देने आए हैं, बहुत सारी चीज देते रहे हैं और दे रहे हैं। भविष्य में भी मिलती रहेगी, ऐसा मेरा विश्वास है। रेल कॉरिडोर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, सिकलसेल नागरिकों को उनकी बेहतर उपचार के लिए कार्ड का सिलसिला चालू है, उसमें आज आप ने अपनी उपस्थिति से गति दी है। हमारे संविधान के व्यवस्था अनुसार केंद्र के मार्गदर्शन में राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सदैव काम करता रहा है। मैं यह कहने से भी नहीं चुकना चाहूंगा कि मेरे अनुभव में मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया। राज्य ने काम किया और कुछ मांगा तो बतौर हक, बतौर एक साथी की तरह। केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे। ( इतना सुनते हुए पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़ लिए) मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस देश-प्रदेश को मिलकर अपनी संघीय ढांचे की व्यवस्था में निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे। सिंहदेव के इस बयान के बाद राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने राज्य सरकार को घेरते हुए निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूछा कि टीएस सिंहदेव सच बोल रहे हैं कि भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं- अब यहां टीएस सिंहदेव सच बोल रहे हैं या भूपेश बघेल झूठ बोलते आ रहे हैं, क्योंकि जिस मुखरता के साथ सिंहदेव ने इंडी एलायंस के नेताओं को आईना दिखाया है जो लगातार यह कहते आ रहे हैं कि विपक्ष की सरकार जहां भी है वहां प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी का सौतेला व्यवहार रहता है।