कुरुक्षेत्र। शहर की शास्त्री मार्केट में देर शाम अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद में दुकानदार आपस में उलझ गए। इसमें एक दुकानदार ने अपने पड़ोसी दुकानदार के बेटे को चाकू मार दिया। उसके बाद दुकानदारों के बीच हाथापाई के साथ लाठी-डंडे भी चले। पुलिस के सामने भी दुकानदार आपस में हाथापाई करते रहे। उधर लहूलुहान अवस्था में युवक को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
इस घटना से गुस्साए अन्य दुकानदारों ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शास्त्री मार्केट में जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में मामले की सूचना पाकर डायल-112 व थाना कृष्णा गेट प्रबंधक दिनेश चौहान और केयूके प्रबंधक देवेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकानदारों को नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। अभी तक पुलिस ने हालांकि किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है।