हिमाचल प्रदेश के शिमला राजधानी के मिडल बाजार में हुए धमाके के दूसरे दिन बुधवार को मिडल बाजार बंद रहा। धमाके में कारोबारी की मौत के चलते कारोबारियों ने दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने भी शिवमंदिर के पास का बाजार जांच के लिए सील रखा। मालरोड पर भी प्रभावित दुकानों वाले क्षेत्र को सील किया गया है। इनमें दुकानदारों को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई। मौके पर सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। धमाके से 70 मीटर की दूरी पर बने भवनों के शीशे और सीलिंग तक टूट गई है। इसके अलावा जिस भवन की धरातल मंजिल में यह धमाका हुआ, उसकी चौथी मंजिल तक के शीशे टूट चुके हैैं। बुधवार सुबह ही कारोबारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की देखरेख में कुछेक ने अपना सामान समेटा। सुबह करीब 11:30 बजे महापौर सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल भी मौके पर पहुंची तथा प्रभावितों से बात कर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। महापौर ने रेस्तरां का फूड लाइसेंस भी चेक करवाया जो सही पाया गया। नगर निगम के अनुसार जिस भवन में यह धमाका हुआ है, वह 1905 से पहले का बना हुआ है। नगर निगम ने इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी है। धमाके के बाद यह भवन और साथ लगते अन्य भवन कितने सुरक्षित हैं, इसकी अभी जांच होना बाकी है। नगर निगम वास्तुकार महबूब शेख ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है। सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट जांच के बाद ही दे पाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे