उत्तर प्रदेश
औरैया भीखापुर गांव में सोमवार को विश्राम सिंह के पिता भोला सिंह सेंगर की तेहरवीं थी। इसमें गांव के लोग व रिश्तेदार मौजूद थे। यहीं पर गांव के रामवीर सिंह राजावत भी थे। औरैया के ब्रह्मनगर से आए एक युवक ने रामवीर पर राइफल से गोली मार दी। आठ से 10 राउंड फायरिंग कर दी। इसी बीच उसके साथ आए लोग भागने लगे। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव समेत कई थानों का पुलिस फोर्स जा पहुंचा। रामवीर के पुत्र दिनेश राजावत ने बताया कि उसके पिता को ब्रह्मनगर औरैया निवासी अरुण उर्फ बबलू ने गोली मारी है। मुकदमे को लेकर रंजिश चल रही है हत्या के मुकदमे पिता गवाह थे। रामवीर शिक्षामित्र था। जिस व्यक्ति की पीट कर हत्या की गई है अभी उसकी पहिचान नहीं हो सकी है।गांव में पुलिस बल तैनात है।तेहरवीं संस्कार के दौरान शिक्षामित्र की रंजिश में गोली मारकर हत्या दी।