उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत शिक्षामित्रों की अधिकतम उम्र सीमा तय कर दी है. अब शिक्षामित्र 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि शिक्षामित्रों की संविदा अधारित सेवाएं 60 साल उम्र होने पर स्वत: ही समाप्त हो जाएंगी, अभी इन्हें 11 महीने का मानदेय मिलता है और हर साल नवीनीकरण किया जाता है यूपी में शिक्षामित्रों की भर्ती नियमित शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 1999 में शुरू हुई थी. इस समय प्रदेश में 1.46 लाख शिक्षामित्र कार्यरत हैं ।