उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के सोहजनी उमरपुर गांव में हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंचे शिवभक्त के साथ दूसरे संप्रदाय के युवकों ने मारपीट कर दी।शामली जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के सोहजनी उमरपुर गांव में हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंचे शिवभक्त के साथ दूसरे संप्रदाय के युवकों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि शिवभक्तों को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दूसरे संप्रदाय के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोहजनी उमरपुर के रहने वाला विशाल अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर गांव में पहुंचा था। इस दौरान गांव के ही दिलशाद और फरीद भी दूसरी बाइक से जा रहे थे। दोनों की बाइक टकराने को लेकर उनमें विवाद हो गया। आरोप है कि बाइक को विशाल ने मंदिर के पास खड़ा कर दिया।आरोप है कि इसी बीच गांव के दिलदार, फरीद आदि पहुंचे तथा गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। शोर शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस मौके पर पहुंची। थाना भवन थाना प्रभारी अजय वीर सिंह ने बताया कि मामूली झगड़ा था। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। गांव में तनाव जैसी कोई बात नहीं है।पुलिस के अनुसार, मामला बड़ा नहीं था। मामूली सी बात को लेकर मारपीट हुई थी। मगर मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा होने के कारण तुरंत एक्शन लिया गया। अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया था। ।पुलिस मामले की जांच कर रही हे