उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आई युवती के आसपास शराब के नशे में दो मनचले बाइक घुमाने लगे। युवती के परिजनों के विरोध करने पर दोनों मनचलों ने युवक पर चाकुओं से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।वहीं खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामला मौदहा कोतवाली के कस्बा मोहल्ला साजन तालाब का है। बतायाजा रहा है कि रोहित व ज्ञान सिंह शराब के नशे में धुत थे।इस दौरान दोनों शादी समारोह में आई युवती के ईद गिर्द बाइक घुमाने लगे। मोहल्ला निवासी संजय ने विरोध किया तो दोनों ने संजय पर चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला गंभीर होता देख रोहित ने खुद को भी चाकू मार घायल कर लिया।पुलिस ने सीएचसी में भर्ती करायासूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से संजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि दो पक्षों में शराब के नशे में मारपीट हुई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे