उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर गांव सहारू निवासी 27 वर्षीय सुखप्रीत अपने भांजे गांव के ही 24 वर्षीय राहुल के साथ बाइक से बुधवार शाम खुटार गए थे। रात दस बजे वहां से लौटते वक्त मैलानी रोड पर गांव प्रसादपुर के पास सुखप्रीत की बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुखप्रीत और राहुल घायल हो गए। राहुल की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को खुटार सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने सुखप्रीत को मृत घोषित कर दिया।राहुल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सुखप्रीत की शादी नहीं हुई थी। उनके पिता चिरौंजीलाल की पहले ही मौत हो चुकी है। सुखप्रीत मेहनत मजदूरी कर अपना और मां सरवत्ता देवी का गुजरा करते थे। बेटे की मौत से सरवत्ता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।पुलिस मामले की जांच कर रही हे