उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर सिंधौली। क्षेत्र के गांव चकझाऊ निवासी शिवसिंह की 19 वर्षीय बेटी अजीता का शव बृहस्पतिवार सुबह मुड़िया मोड़ के पास एक स्कूल में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।शिव सिंह परिवार के साथ मुड़िया मोड़ पर भट्ठे पर रहकर ईंट पथाई का काम करते हैं। बुधवार रात उनकी बेटी अजीता घर से लापता हो गई। जागने पर परिजनों ने अजीता को नहीं देखकर तलाश शुरू की। उसके मोबाइल पर कॉल की गई। घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठा। पूरी रात परिजन उसकी तलाश करते रहे। सुबह उसका शव मुड़िया मोड़ पर स्कूल में टिनशेड में दुपट्टे के सहारे लटका मिला।राहगीर की नजर बाउंड्री के अंदर लटके शव पर पड़ी तो उन्होंने परिसर में रहने वाले प्रबंधक को फोन किया। सूचना पर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह यादव ने शव उतरवाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते फंदे से लटककर जान दी है।लगातार कॉल करने से स्विच ऑफ हो गया नंबर अजीता के लापता होने के बाद परिजन लगातार उसके नंबर पर कॉल करते रहे। लगातार घंटी बजने से फोन बंद हो गया। उसका मोबाइल भी बरामद नहीं हुआ है। मृतका के पिता शिव सिंह ने पास के गांव के तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने बताया कि युवकों ने उसकी पुत्री को धमकाया था जिसकी कॉल रिकार्डिंग भी है। अजीता का विवाह हरदोई जिले के थाना शाहबाद के गांव आगापुर में तय हुआ था। उसकी बरात 22 मई को आनी था।।पुलिस मामले की जांच कर रही हे
I’m really inspired together with your writing abilities as smartly as with the format for your weblog. Is this a paid topic or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it is uncommon to peer a nice weblog like this one these days!