महराजगंज में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धनेवा-धनेई के मंगलपुर टोले पर स्थित शास्त्री नगर निवासी व छात्र के बड़े भाई गोपाल गुप्ता ने बताया कि उनका छोटा भाई किशन शनिवार को शाम तक घर पर ही था।
सूचना पर वे जिला अस्पताल पहुंचे तो देखा कि किसी धारदार हथियार से भाई के गले व सिर पर वार किया गया है। अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि छात्र के भाई की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। परिवार व छात्र से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।