बिहार मे एक पुलिस के हवलदार ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली हवलदार ADJ-6 के बॉडीगार्ड थे। शनिवार की शाम वह ड्यूटी से पुलिस लाइन लौटे, तो बिलकुल शांत थे। उनके साथ रहने वाले साथियों ने उनसे घर जाने के संबंध में पूछा तो शम्भू कुमार ने जवाब दिया कि नहीं, घर अभी नहीं जाना है। फिर वह अपने बेड पर चले गए। रात में सभी खाना खाए और सोने चले गए। रात के करीब दो ढाई बजे वह अपने बेड से उठ कर दो नंबर बैरक के बाहर बरामदे पर लगे बेड पर गए और वहीँ अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद अपने सिर गोली मार ली। गोली की आवाज सुन कर सभी लोग उधर दौड़ पड़े। जब उनके साथी लोग वहां पहुंचे तो देखकर हर कोई दंग रह गया। शंभू प्रसाद वहां खून से लथपथ पड़े हुए थे। आननफानन में उनके साथी सिपाहियों ने शंभू प्रसाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।