मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी के शाहगंज के पास स्थित अमरगढ़ झरने में रविवार को एक 29 वर्षीय युवक डूब गया। डूबने वाला युवक शिवकांत यादव पिता बलराम यादव उम्र 29 साल निवासी मालाखेड़ी नर्मदापुरम का बताया जा रहा है, जो कि रविवार दोपहर को अपने दोस्तों के साथ अमरगढ़ झरने में पिकनिक मनाने आया था। वहीं, नहाने के दौरान वह फिल्मी स्टाइल में झरने पर छलांग लगा रहा था, तभी गहरे पानी में डूब गया और बह गया। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची शाहगंज पुलिस वन विभाग की टीम और गोताखोर की मदद से युवक को चार घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू किया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार को पुन: रेस्क्यू किया जाएगा। बता दें, अमरगढ़ झरना घने जंगल में स्थित है, जहां पर लापरवाही से नहाने के दौरान ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन द्वारा खटपुरा के पास से ही अमरगढ़ झरने की तरफ जाने के लिए प्रतिबंध बोर्ड लगाया गया है, व लोगों को समझाइश भी दी जा रही है, झरना स्थल नहीं पहुंचे इसलिए प्रतिबंध का बोर्ड लगा है। बावजूद लोग अंदर घुस जाते हैं। रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में अमरगढ़ झरना पर लोग पहुंचे। दोपहर में फिल्मी स्टाइल में छलांग लगाने के दौरान नर्मदापुरम निवासी युवक डूब गया। अमरगढ़ झरने पर बीते सप्ताह पहले भोपाल के मिनाल रेजीडेंसी आकाश जायसवाल, अंकित जायसवाल, हर्ष राय, आदित्य भदौरिया, सीमा सुमन, डोमनिक टोपो कार से पिकनिक मनाने के लिए अमरगढ़ झरने पर आए थे, तभी नहाते वक्त आकाश जायसवाल पिता दिगम्बर जायसवाल (उम्र 28 वर्ष) निवासी मिनाल रेसीडेंसी भोपाल झरने के तेज बहाव में आ गया और डूब गया था। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा लेकिन युवक का पता नहीं चला दूसरे दिन युवक का शव मिला था। हर साल यहां पर बारिश के मौसम में घटनाएं घटती हैं, प्रशासन की सख्ती के बावजूद अमरगढ़ के झरने में ऐसे मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे
Very interesting topic, thank you for putting up.Money from blog