पटना में सड़क हादसा- स्कूटी सवार मां और बेटी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आग गईं। हादसा इतना भीषण था कि मां की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी की हालत गंभीर है। घटना फुलवारीशरीफ इलाके के महावीर कैंसर संस्थान के पास हुआ। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी चल रही हैमृत महिला की पहचान नौबतपुर के रामापुर निवासी चंद्रमणि देवी के रूप में की है वही उसकी बेटी अंशु कुमारी की हालत गंभीर है।
I was looking at some of your content on this internet site and I believe this internet site
is very instructive! Keep on putting up.Blog monetyze