आगरा साइंस सिटी बनने से बहुत विकास होगा. जो छात्र विज्ञान से दूर भाग रहे हैं उन्हें विज्ञान क्षेत्र में आईटी और मैनेजमेंट से कम नौकरी मिलती है.इससे रोजगार भी बढ़ेगा.प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे, मॉडल बनेंगे पूरे समाज को एक नई दिशा मिलेगी. प्रकृति में विज्ञान की महत्ता को समझाना आसान होगा साइंस सिटी की स्थापना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा की जाएगी. इसमें मशीनें, सज्जा और संयत्रों की खरीद की जाएगी. कोलकाता, लखनऊ, गुजरात व पंजाब में साइंस सिटी हैं. उप्र सरकार के बजट में अब आगरा और वाराणसी में भी साइंस सिटी बनाई जाएंगी फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के सभी की जानकारी दी जाएगी मॉडल और प्रोजेक्ट . स्टूडेंट्स को खेल-खेल में विज्ञान के सिद्धांतों और नियमों की जानकारी दी जाती है.जलीय जीवन ओर पौधों तक की जानकारी दी जाती है. प्रकृति में विज्ञान के बारे में बताया जाता है. साइंस सिटी बनने के बाद यहां ज्ञान लेने आम आदमी से लेकर स्टूडेंट्स तक जा सकेंगे.