मध्य प्रदेश के सतना जेल पहुंचकर गेट पर हत्या की कोशिश का आरोपी फर्श पर लेटने लगा। उसने तबीयत खराब होने की बात की। कुछ समय पहले ही पुलिस उसका मेकिडल कराकर कोर्ट ले गई थी। आरोपी को फर्श पर लेटता देखकर जेल प्रबंधन ने वारंट के बावजूद उसे जेल में दाखिल नहीं किया। मामला नागौद उप जेल का है। सिंहपुर पुलिस आरोपी ब्रजमोहन शुक्ला को कोर्ट में पेश कर जेल पहुंचाने आई थी। जेल प्रबंधन को लगा कि आरोपी की तबीयत ज्यादा खराब है बावजूद इसके पुलिस दाखिल कराना चाहती। पुलिस फिर कोर्ट पहुंची और वहां से दूसरा वारंट लेकर आई, तब आरोपी को अंदर किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूरी तरह से फिट है लेकिन जेल जाने से बचने के लिए बीमारी का नाटक कर रहा था। सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने बताया कि इसके पहले बुधवार को जब आरोपी को कोर्ट में पेश करना था, तब भी उसने बीमारी का बहाना बनाया था। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से छुट्टी होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। टीआइ ने बताया कि जानलेवा हमले के अपराध में चार माह से फरार चल रहे इनामी आरोपी ब्रजमोहन शुक्ला 25 वर्ष को मंगलवार को प्रयागराज के बरा इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही हे