बिहार के मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में स्वाति मालीवाल ने सहरसा दुष्कर्म मामले में एसआईटी जांच, फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने का आग्रह किया है। दिल्ली महिला आयोग ने बिहार के एक स्कूल में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म होने पर वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा। आयोग ने इस मामले में मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। वहीं इस मामले की उचित जांच एसआईटी से कराने की सिफारिश की है। वहीं पूछा कि क्या आरोपियों ने अन्य बच्चियों के साथ भी इसी तरह के अपराध नहीं किए है? बीते गुरुवार को सीएम नीतीश को लिखी चिट्टी में स्वाति मालीवाल ने इस मामले में कड़ी जांच का आग्रह किया है और राज्य सरकार से पीड़िता को कानून मदद मिलनी चाहिए साथ ही मुआवजा भी दें। मालीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग इस घटना के संबंध में शिकायत मिली। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस हृदय-विदारक घटना से बच्ची को गहरा सदमा पहुंचा है। बच्ची ने दो वर्षों में जो आघात झेला है, वह शब्दों से परे है और इसे ठीक होने में पूरी जिंदगी लग सकती है। सरकार को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और बच्ची को न्याय व पुनर्वास सुनिश्चित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बच्ची को इस आघात से उबरने में मदद करने के लिए मुआवजे की मांग की। चिट्ठी में उन्होंने कहा कि आरोप है कि स्कूल प्रबंधक का 30 साल का बेटा बीते दो साल से लगातार स्कूल के अंदर लड़की के साथ यौन उत्पीड़न कर रहा था। यह भी आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाया था और उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था।