हरियाणा के रोहतक के सेक्टर चार के पार्क में क्रिकेट खेल रहे युवक को तेज शॉट मारने से रोका तो युवक ने आयकर विभाग के वरिष्ठ कर सहायक को सिर में क्रिकेट का बैट मारकर घायल कर दिया। उसे परिजनों ने निजी अस्पताल में दाखिल कराया। अर्बन एस्टेट थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर चार निवापी अमित कुमार ने दी शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजकर 20 मिनट पर अब अपनी तीन साल की बेटी काव्यांशी के साथ घर के सामने बने पार्क में गया था। वहां पर कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, उनमें से एक लड़का जो बैटिंग कर रहा था वह बाकी खिलाड़ियों से बड़ा लग रहा था। साथ ही खतरनाक तरीके से शॉट मार रहा था। अमित ने उससे आराम से खेलने का आग्रह किया, क्योंकि क्रीज के सामने ही उसकी बेटी व अन्य बच्चे खेल रहे थे। उनको गेंद लगने का खतरा था। पूछने पर उसने बताया कि वह एमबीए का छात्र है। दोबारा आराम से खेलने के लिए कहा तो बोला, आपको और आपकी बेटी को गेंद लगी तो नहीं। एक गेंद उसके पास से गुजरी तो उसे फिर आग्रह किया। इस पर वह चिल्लाते हुए आया और सिर में बैट मार दिया। वह एक हाथ में बेटी को पकड़े हुए था, इसलिए बचाव नहीं कर सका। जिसके कारण बेहोश होकर गिर गया। परिजनों ने आकर उसे संभाला और अस्पताल में दाखिल कराया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चला गया।