उत्तर प्रदेश के आगरा हाईवे पर एफएच मेडीकल कॉलेज के पास रोडवेज बस ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दंपती की मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, नारखी थाना क्षेत्र के नसीरपुर कोटला गांव निवासी रामबाबू (55) दिल्ली के सेक्टर-22 थाना बेगमपुर रोहिणी अंतर्गत बेगम विहार में अपने बेटे नवीन कुमार सविता के साथ रहते थे। वह गुरुवार रात 11.50 बजे पैतृक गांव से कार द्वारा दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रामा (50), छोटा भाई रामनिवासी (35), भाई की पत्नी बीना (30) और चालक योगेश निवासी बजीरपुर कोटला थाना नारखी थे।
उनकी कार एफएच मेडीकल कॉलेज के पास पहुंची थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची एफएच चौकी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान रामबाबू व उनकी पत्नी रामा की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है। कार चालक सहित तीन घायल हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है।