उत्तराखंड के जिला ऋषिकेश में डेंगू से बचाव के लिए डीएम सोनिका ने जनपद में संचालित सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को फुल यूनिफॉर्म पहनने का आदेश जारी किए हैं। बावजूद ऋषिकेश क्षेत्र के कई निजी विद्यालयों में आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। स्कूलों में छात्र-छात्राएं हाफ पैंट और टी शर्ट पहनकर पहुंच रहे हैं। इससे डेंगू फैलने का खतरा बना है।बरसात के मौसम में इन दिनों जगह-जगह जलभराव है। विद्यालय के आसपास जमा पानी और पेड़-पौधों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है। डीएम ने डेंगू से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं को फुल बाजू की शर्ट व फुल पैंट पहनकर स्कूल आने के एक सप्ताह पूर्व आदेश जारी किए थे। हालांकि, डीएम के आदेश का सरकारी विद्यालयों में पालन किया जा रहा है। लेकिन अधिकांश निजी विद्यालय इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। बुधवार को ऋषिकेश के अधिकांश निजी विद्यालयों में नौनिहाल हाफ पैंट और शर्ट में नजर आए।