उत्तराखंड के ऋषिकेस ज़िले मे एक आरोपी नकदी व समान सहित पकड़ा गया 6 अप्रैल को गंगा नगर के आनंद विहार की गली नंबर छह में छत्रपाल सिंह के घर में चोरी हो गई थी। 7 अप्रैल को पुलिस को दी तहरीर में छत्रपाल ने बताया कि उनके बेटे की सगाई होने वाली है। वह रिश्तेदारों को न्योता देने के लिए उत्तरप्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर से बहु के लिए खरीदे गए लाखों के जेवर और छह हजार की नकदी चोरी कर ले गए।
कोतवाली पुलिस ने गंगा नगर में ठेकेदार के घर से लाखों के जेवर और नकदी की चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के पूरे जेवर बरामद किए हैं। आरोपी पर पहले से चोरी और अवैध हथियार रखने के छह मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई। बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस ने पुराने रेलवे स्टेशन के पास से बनखंडी, शांतिनगर निवासी विजय जाटव को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के सभी गहने बरामद कर लिए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि दूसरा आरोपी बनखंडी के कुएं वाली गली निवासी मोनू फरार चल रहा है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे