उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश मे मुख्यमंत्री करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाले शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के आगमन पर मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। युवा नकलरोधी कानून प्रदेश में लागू करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद देंगे। बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदेश में सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण के लिए भी उनका आभार व्यक्त करेंगी।
मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद मैदान हेलीपैड से मुख्यमंत्री बाइक रैली के साथ महाविद्यालय परिसर पहुंचेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार अमृता सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, प्राचार्य गुलशन कुमार ढींगरा, शिव कुमार गौतम, सतीश सिंह, चिंतामणि मैठाणी, प्रो. विजय श्रीवास्तव, प्रो. वीके गुप्ता, प्रो. वीएन गुप्ता, आशीष शर्मा, छात्रसंघ महासचिव अमन पांडे मौजूद रहे। उत्तराखंड की जनता आभार व्यक्त कर मंत्री जी के कार्य की तारीफ भी की