Kanpur पिछले महीने रिंग रोड के चौथे चरण के तहत सचेंडी से रमईपुर तक 26 किलोमीटर निर्माण के लिए भी टेंडर जारी हो चुके हैं। पहले चरण का निर्माण होने से जीटी रोड मंधना से सचेंडी में एनएच-2 में जुड़ जाएगा
कानपुर-सागर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएगा।तीसरे चरण के टेंडर जारी हो चुके हैं।काश्तकारों को मुआवजा दिया जा रहा है। दिल्ली की ओर से बुंदेलखंड की तरफ आने-जाने वाले वाहन जीटी रोड के शहरी हिस्से में नहीं आएंगे। 15 साल से बहुप्रतीक्षित 93 किलोमीटर लंबे छह लेन के रिंग रोड का निर्माण एनएचएआई कराएगा। नगर, देहात और उन्नाव जिल में निर्माण के लिए इसे चार हिस्सों में बांटा गया है।टेंडर जारी हो चुके हैं।कानपुर मे रिंग
रोड निर्माण की शुरुआत मंधना-सचेंडी क्षेत्र से होगी। छह लेन के रिंग रोड के बनने से यातायात बाधित नहीं होगा