उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू करने लिए पंजीकरण हो रहे हे 9 हजार यात्री करा चुके हे,यात्रा की शुरुआत अप्रैल मे होगी 22 अप्रैल से होगी. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तो बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी हे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई थी पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुला रहेगा. श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या वॉट्सअप नंबर 8394833833 टोल फ्री नंबर 1364 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.