उत्तर प्रदेश इस भर्ती मे कुल 107 पदों को भरा जाएगा। ये भर्तियां गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में की जाएंगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ये भर्तियां आउटसोर्सिंग पर की जाएंगी। भर्ती के लिए आवेदन 25 फरवरी तक किए जा सकते हैं। इसके बाद एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से कंडक्टरों के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। ऐसे में इन पदों पर भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष की गई है।
एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले कैंडिडेट्स को वरियता नहीं दी जाएगी। इंटरव्यू के दौरान आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स की मूल कॉपी लेकर भी जानी होगी। अगर कोई भी अभ्यर्थी मूल कॉपी लेकर नहीं जाएगा तो उसका नामांकन खत्म कर दिया जाएगा।आवेदन के लिए यहां sewayojan.up.nic.in पर जाएं