उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में बेतवा की रेत से अयोध्या में रामपथ (मंदिर के रास्ते) का निर्माण होगा। रेत लेकर 58 डिब्बों की मालगाड़ी शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसके लिए मालगाड़ी पर बालू की लोडिंग का काम तेज हो गया है। निर्माणाधीन मंदिर के लिए बेतवा के घुरौली घाट की बालू अयोध्या भेजी जा रही है।पहली रैक उरई स्टेशन से अयोध्या के पास स्थित बिल्हारघाट स्टेशन तक जाएगी। सड़क परिवहन के मुकाबले रेल परिवहन काफी सस्ता है। रेलवे के माल गोदाम में कई दिनों से रेत एकत्रित की जा रही है। पहली रैक 28 अप्रैल को रवाना कर दी जाएगी। पहले रेत भेजने के लिए बांदा स्टेशन को चुना गया था।रामपथ के अलावा इन कार्यों में होगी उपयोगइसके बाद घाटों से नजदीक होने पर उरई स्टेशन को चुना गया। अक्षरा इंटरप्राइजेज फैजाबाद के संचालक गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि बेतवा की रेत की पूर्वांचल में काफी मांग है। रेत की क्वालिटी अच्छी है और इसमें मिट्टी की मात्रा न के बराबर होती है। इसका इस्तेमाल राम पथ, सड़क चौड़ीकरण, भूमिगत निर्माण आदि कार्यों में होगा। पहली रैक में लगभग 100 ट्रक बालू भेजी जाएगी। लगभग एक डिब्बे में दो ट्रक बालू लोड होगी। स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने बताया कि अयोध्या के लिए रेत की एक रैक भेजी जा रही है। इसकी बुकिंग अक्षरा इंटरप्राइजेज अयोध्या के नाम से की गई है।