राजस्थान के सीकर जिले के भजनगढ़ गांव में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक गाय युवक की कार से टकरा गई। जिससे गुस्साए युवक ने गाय के बछड़े को रस्सी से कार से बांधा और फिर करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा हुआ ले गया, जिससे बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। सीकर के भजनगढ़ निवासी विकास सैनी ने बताया कि उनके घर के सामने एक तेज रफ्तार कार आकर रुकी। चालक ने हमारे घर के बाहर बंधे बछड़े को कार से बांधा और फिर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। ये देखकर अन्य ग्रामीणों ने उसे रुकवाया, लेकिन तब तक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो हो गया। भीड़ को देखकर आरोपी पहले तो वहां से फरार हो गया। इसके बाद वह दोबारा वहां आया तो ग्रामीणों ने चालक से ऐसा करने का कारण पूछा। इस दौरान उसने बताया कि उसकी कार के सामने गाय आ गई थी। जिससे उसकी हैडलाइट के पास स्क्रैच हो गया और टूटफूट भी हो गई। उसे लगा कि ये बछड़ा उसी गाय का है, ऐसे में उसने बछड़े को अपनी कार के बांधकर घसीट दिया। बछड़ा के मालिक विकास का कहना है कि युवक झुंझुनूं के नवलगढ़ का रहने वाला है। पिछले एक डेढ़ साल से उनके गांव में ही मकान बनाकर रह रहा है। जिस गाय ने उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया वह कोई अन्य गाय थी क्योंकि बछड़े की मां तो घर के अंदर बंधी थी। दादिया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हे पुलिस मामले की जांच कर रही हे