राजस्थान के दौसा के सिकराय में महिलाओं के सावन उत्सव कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी सहित एक दर्जन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ममता भूपेश ने प्रतियोगिताओं से महिलाओं में आत्मविश्वास के समावेश के साथ, समन्वयता सौहार्द में बढ़ोतरी होने की बात कही। महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कार्यक्रम में महिलाओं से चुनाव में खुदको पास कराने की अपील की। साथ ही कहा, पहले की तरह आशीर्वाद बनाए रखना। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किए गए। विभिन्न कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, पूर्व प्रधान बादाम देवी, चंचल कसाना सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे। मंत्री ममता भूपेश ने कहा, सरकारी कर्मचारियों की एक बार नौकरी लगने के बाद 60 साल तक पास फेल होने की फिक्र नहीं रहती है। जबकि मेरी परीक्षा तो हर पांच साल में होती है। पता नहीं पास होऊंगी या फेल। इस बात का पता तो चुनाव के बाद ही हो पाएगा।