राजस्थान के जयपुर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए लाल डायरी का किस्सा बनाया गया है। हमारे एक विद्रोही आदमी को आगे करके और मिलीभगत करके बीजेपी के लोगों ने षड्यंत्र रचा है। इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया है। राजस्थान की राजनीति में बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उनकी लाल डायरी ने उथल-पुथल मचा दी है। बुधवार को गुढ़ा ने लाल डायरी के कुछ हिस्से मीडिया के सामने पढ़े तो एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा गई। उधर, भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दी गई। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी को लेकर लगाए गए आरोपों, विधानसभा में बीजेपी विधायकों के हंगामे और किसान कर्ज माफी के लिए लाए गए राहत आयोग जैसे मुद्दों पर संसदीय कार्यमंत्री शांति कुमार धारीवाल और मंत्री गोविंद राम मेघवाल अमर उजाला से रूबरू हुए। इस दौरान विधानसभा में हुए हंगामे और लाल डायरी पर कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को विद्रोही बताया। साथ ही कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए लाल डायरी का षड्यंत्र रचा गया है। सदन में भाजपा ने तमाशा बनाया, कुत्ते-बिल्ली जैसी आवाजें निकालकर सदन की गरिमा खराब की है। शांति धारीवाल ने कहा कि आज (बुधवार) सदन का अंतिम दिन था। विपक्ष के पास कुछ कहने को नहीं था। इसलिए, उन्होंने रणनीति बनाई कि हल्ला करो, ताकि ये बिल पास हो जाएगा। धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की पॉलिसी के तहत करोड़ों लोगों को महंगाई से राहत मिल रही है। ऐसे में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए लाल डायरी का किस्सा बनाया गया है। हमारे एक विद्रोही आदमी को आगे करके और मिलीभगत करके बीजेपी के लोगों ने षड्यंत्र रचा है। इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया है। गुढ़ा कभी कहते है कि लाल डायरी जला दी गई है, कभी कहते हैं उसके पन्ने फाड़ दिए गए हैं। धारीवाल ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा को कांग्रेस से निकालने की तैयारी हो रही है।अब उन्हें किसी भी कीमत पर कांग्रेस में वापस नहीं लिया जाएगा। मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि लाल डायरी में कुछ भी नहीं है। अगर, कुछ होता तो उसको सामने लेकर आते। भाजपा ने सदन को शर्मसार किया है। मदन दिलावर को कौन नहीं जानता? भाजपा मदन दिलावर को टूल बनाती है। उन्होंने कहा कि लाल डायरी को लेकर आज तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। मैं तो साफ कहता हूं कि अगर, हम किसी के साथ रहते हैं छोटी मोटी भूले होती हैं।