राजस्थान के जयपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने संगठन का विस्तार करते हुए 7 संभाग के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की है। राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए संभाग प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। सीपी जोशी ने प्रदेश को संभाग स्तर पर बांटते हुए 7 प्रभारी और 13 सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। इससे जिले स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। उनकी समस्याओं का निराकरण संभाग में मौजूद प्रभारी ही करेंगे।