छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मी तेज है। ऐसे में लगातार पार्टियों में प्रवेश करने का सिलसिला चल रहा है। कोंडागांव जिले के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम भाजपा में शामिल हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के 2008 बैच के IAS ऑफिसर नीलकंठ टेकाम को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने केशकाल में भाजपा की सदस्यता दिलाई। नीलकंठ टेकाम के वीआरएस के आवेदन पर केंद्र सरकार ने 17 अगस्त 2023 को मंजूरी दे दी थी। टेकाम केशकाल या कोंडागांव से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कांकेर के अंतागढ़ के सरईपारा निवासी टेकाम की इलाके में काफी सक्रियता है। पूर्व आइएएस ओपी चौधरी के बाद टेकाम दूसरे IAS हैं, जिन्होंने भाजपा की सदस्यता के लिए नौकरी से वीआरएस लिया है। बीजेपी उन्हें केशकाल से टिकट दे सकती है। टेकाम ने पहले वीआरएस के लिए आवेदन भी दिया था। कांकेर जिले के अंतागढ़ सरईपारा निवासी टेकाम की स्कूली शिक्षा भी कांकेर से ही हुई है। उन्होंने शासकीय गवर्मेंट कॉलेज से समाजशास्त्र से एमए किया है। यहां के वो छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कोंडागांव में कलेक्टर रहते हुए उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में कोंडागांव को नंबर वन बनाया। वे साल 2028 में रिटायर होंगे। साल 2008 में उन्हें आईआएएस अवॉर्ड भी मिल चुका है। वर्ष 1994 में उन्होंने एमपीपीएससी निकालकर एसटी वर्ग में टॉपर बने। वे ज्यादातर बस्तर संभाग में ही पदस्थ रहे। जगदलपुर में करीब 6 साल तक एसडीएम से लेकर अपर कलेक्टर के रूप में सेवाएं दी। जगदलपुर नगर निगम का कमिश्नर भी रह चुके हैं। दंतेवाड़ा जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश में उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था उस समय वो बड़वानी जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था, लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। उनका नामांकन वापस कराया गया। इसके बाद उन्होंने फिर से नौकरी ज्वाइनिंग कर ली। इससे पहले 2005 बैच के आईएएस ओपी चौधरी ने भी पिछले विधानसभा चुनाव में इस्तीफा देकर खरिसया से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो जीत नहीं पाए। इसके बाद से वो राजनीति में सक्रिय रहे। वर्तमान में वो छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी देख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बीजेपी उन्हें चंद्रपुर विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है।भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने केशकाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि बस्तर विजय का विजन हमारे पास है और बस्तरवासियों के सपने को पूरा करने हमारे पास एक मजबूत कार्य योजना है। बस्तर के विजय के लिए हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता तन्मयता से जुटे हुए हैं। हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और मजबूत करना है। पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बीजेपी के विजय अभियान में जुड़ने का संकल्प लिया है। हम सब उनका स्वागत करते हैं बस्तर में 12 के 12 का लक्ष्य हमारा है जिससे पूरा करने सभी एक लक्ष्य के साथ जुट जाएं।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने इन 5 वर्षों के कार्यकाल में केवल प्रदेश की जनता को छलने के अलावा कुछ भी नहीं किया है। बिजली बिल हाफ के साथ कई वादे कांग्रेस ने किया था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने जनता को छल कर केवल पाप किया है। अब वक्त आ गया है कांग्रेस को करारा जवाब देने का हम सभी कमर कस कर तैयार है प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए। उन्होंने पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम की भाजपा प्रवेश पर बधाई देते हुए कहा कि हम एक जूटता के साथ विजय बस्तर के लिए जुटे है।भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश है तो भ्रष्टाचार है यह बात सब सर्वत्र है। कांग्रेस सरकार ने हर तरफ भ्रष्टाचार को लेकर रिकॉर्ड बनाया है। अब इस भ्रष्टाचारी सरकार की विदाई बेला करीब है अब जनता ने भी मन बना लिया है कांग्रेस की सरकार को सत्ता से हटाना है। अब निश्चित ही वक्त है कांग्रेस की सरकार को बदलने का है जनता ने पूरी तरह मन बना लिया है।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जन सामान्य से कांग्रेस अपना भरोसा खो चुकी है। जो बातें घोषणा पत्र में कांग्रेस के द्वारा कही गई उसे अपना पूरा कार्यकाल बीतने को है लेकिन उसे पूरा करने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केंद्रीय योजनाओं का लाभ तक को जनता तक पहुंचने नहीं दिया और अब कह रहे हैं कि वक्त है छलावा का। प्रदेश की जनता कांग्रेस से परेशान और निराशा है अब हम बस्तर से ही विजय संकल्प लेने जुटे हैं हमारी जीत निश्चित है।
You actually make it seem so easy together with your presentation however I in finding this topic to be
really one thing which I feel I would by no means understand.
It kind of feels too complicated and very vast for me.
I am looking ahead in your next publish, I’ll attempt to get the hang of it!