गोरखपुर कोच कम करने की शुरूआत हो चुकी है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के मुताबिक अब 22 कोच की रेक में सात की जगह दो ही स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं। एसी थ्री में चार कोच ज्यादा लगा रहे हैं। इसका मतलब है कि प्रत्येक ट्रेन में कम से कम 300 से 400 यात्रियों को स्लीपर व जनरल की जगह एसी कोच में जाना होगा।गोरखपुर से नई दिल्ली तक स्लीपर का किराया 445 रुपये है, जबकि एसी थ्री कोच में 1165 रुपये किराया देना होगा 44 ट्रेनों में स्लीपर कोच कम होंगे यह ऑनलाइन टिकट का किराया है।कभी-कभी कोच नहीं मिलने से दिक्कत बढ़ती है। यात्रियों को दूसरे कोच में यात्रा करनी पड़ती है।