कानपुर मे स्टेशन पर लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हे स्टेशन पर न तो पंखे की हवा ओर न ठंडा पानी लंबे सफर के यात्रियो को ज्यादा परेशानी हो रही हे रेलवे नियमों का हवाला दे रहा है। बता दें कि 15 मार्च के बाद ही पंखे चलाने का नियम हैं, लेकिन 16 को भी पंखे बंद रहे। 15 मार्च के बाद से प्लेटफार्मों पर पंखे चलाए जाएंगे और ठंडा पानी टोटियों से निकलेगा।आगरा की ट्रेन का इंतजार कर रहे अभिषेक सिंह ने बताया कि अंग्रेजों के बनाए नियमों को भारतीय रेलवे क्यों मान रही है। सेंट्रल स्टेशन पर कूलर का इंतजाम नहीं है, लेकिन कम से कम यात्रियों को पसीना सुखाने के लिए पंखे तो चालू ही करा देना चाहिए। 16 मार्च को भी बंद हैं। पेयजल की टोटियों से गुनगुना पानी आ रहा है। अभी तक रेलवे ने फ्रीजर ही नहीं चालू किए हैं। रेलवे प्रशासन अभी शांत हे यात्रियो की परेशानी से अंजान बनने की कोशिश कर रहे हे अब तो गर्मी भी होने लगी हे रेलवे नियम का हवाला दे रहा हे