इटावा मे शाम को श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी, राधा रानी व श्री लाल जू के साथ फूलों व अबीर की होली खेली। महंत गोस्वामी प्रकाश चंद्र महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्व का विशेष महत्व है। इटावा मे छैराहा स्थित श्री राधा वल्लभ मंदिर पर गोस्वामी प्रकाश चंद महाराज के मंदिर के पट खोलते ही भक्तों ने ठाकुर जी पर पुष्प वर्षा कर गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया।ठाकुर जी को रंगबिरंगी पोशाक धारण कराकर ब्रज का ग्वाला बनाया गया। शाम को श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी, राधा रानी व श्री लाल जू के साथ फूलों व अबीर की होली खेली। यह पर्व समाज मे एकता व मिलजुलकर मनाया जाता हे सबने मिलकर ठाकुरजी को रंग ओर गुलाल लगाकर खूब झूमे