हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ (कांगड़ा)। श्रावण मास के पहले सोमवार पर ऐतिहासिक शिव मंदिर का परिसर भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा। पहले सोमवार को करीब 15,000 श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए। शिव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह तीन बजे खोले गए। इसके बाद मंदिर में लोगों का जुटना शुरू हो गया। सुबह चार बजे के बाद श्रद्धालुओं की कतारें लगने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद दिनभर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारों में लगे और भोलेनाथ के दर्शन किए। यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। इसे बाद देर शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान मौसम ने भोले के दरबार में आए लोगाें का पूरा साथ दिया और श्रद्धालुओं ने बिना किसी बाधा से श्रद्धा के साथ दर्शन किए। मंदिर के नीचे बिनवा खड्ड के किनारे पर स्थित खीर गंगा घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मंदिर न्यास की ओर से पहली बार पार्किंग के समीप श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक स्नानागारों का निर्माण किया गया था। मंदिर न्यास की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। पहले सोमवार को मंदिर में पुलिस की ओर से पुरुष और महिला कर्मचारी मौजूद रहे, जबकि इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेट्स की सेवाएं भी ली गईं।मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल की ओर से प्राथमिक विद्यालय में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर पुजारी सुरेंद्र आचार्य ने बताया कि इस बार पांच सोमवार के मेलों का आयोजन होगा मंदिर न्यास के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम देवी चंद ठाकुर में मंदिर में प्रबंधन को लेकर दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास के ट्रस्टी मिलाप राणा, रमेश चड्ढा, घनश्याम अवस्थी, पंकज शर्मा, मनोज कपूर, अमित शर्मा, इंदर नंदा एवं न्यास की तरफ से विजय कटोच और राजस्व विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।