इटावा समाचार सरकार ने दवाओ के रेट मे बदोत्तेरी कर दी हे ऐसे मे मरीजो पर काफी असर पड़ा हे खांसी, जुकाम, बुखार, एंटीबायोटिक, एलर्जी, इन्हेलर, इंसुलिन, बच्चों के डिब्बा बंद दूध के दाम 20 फीसदी तक बढ़े सामान्य बीमारियों से जुड़ी दवाओं की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ीं इटावा। इंफ्लुएंजा और मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे मरीजों पर दवा कंपनियों ने भी दोहरी मार की है। जुकाम, बुखार, खांसी के मरीजों में हो रही बढ़ोतरी के बीच इनकी दवाएं 20 फीसदी तक महंगी हो गई हैं। एंटीबायोटिक, एलर्जी, इन्हेलर, इंसुलिन तक के दाम बढ़ गए हैं।कंपनी ने डायपर्स के दाम बढ़ाने की जगह पैकेट में इनकी संख्या में कटौती की है।
महंगाई में हो रही बढ़ोतरी से हर वर्ग बेहाल है। कुछ दिन पहले ही रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ने से जेब हल्की हुई बुखार व दर्द में इस्तेमाल होने वाली जीरोडॉल-एसपी की 10 गोलियों की कीमत 107 रुपये से बढ़कर 118 रुपये हो गई है दवाओं की कीमतें बढ़ी हैं। इससे जाहिर है कि आम आदमी को परेशानी होगी तेज धूप के कारण गर्मी हो रही है। ऐसे में बुखार, खांसी, जुकाम और पेट संबंधी रोग बढ़ रहे हैं ओर दवाए महंगी