उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे माफिया अतीक अहमद के खंडहर हो चुके कार्यालय में सोमवार को मिले नौ स्थानों पर धब्बे इंसानी खून के थे। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। इस तस्दीक और मौके पर मिली खून लगी कुर्ती और टूटी चूड़ियां यह संकेत देती हैं कि मौके पर किसी महिला के साथ खूनी खेल हुआ है। यह विवाद किसके बीच हुआ, क्यों हुआ और अतीक के ही कार्यालय में क्यों हुआ, इसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है। करबला के आसपास क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से घायल शख्स के संबंध में पूछताछ भी की गई है।पुलिस की छापेमारी के बाद अतीक अहमद के खुले पड़े कार्यालय में सोमवार को दूसरी मंजिल से छत तक नौ जगह खून के धब्बे मिले थे। खून से सना सब्जी काटने वाला चाकू, किसी महिला की कुर्ती और टूटी चूड़ियां भी मिली थीं। फोरेंसिक टीम ने खून का नमूना जांच के लिए भेजा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक खून के सैंपल में इंसानी हीमोग्लोबिन की पुष्टि हुई है। साफ है कि यहां के धब्बे इंसानी खून के थे।बुधवार तक ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है, इससे अन्य बातों का खुलासा होने के आसार हैं। फिलहाल, पुलिस यही मानकर चल रही है कि रविवार की रात वहां कोई न कोई घटना जरूर हुई है। वहां कोई पुरुष या महिला घायल हुई है। मौके पर चूड़ियां और एक कुर्ती भी मिलने से भी यह साफ है कि वहां महिला-पुरुष दोनों थे। इनकी संख्या कितनी थी, यह अभी स्पष्ट नहीं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे