उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले के खीरी गांव निवासी एक युवक सोमवार सुबह हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़कर जमकर हंगामा काटा। युवक को टॉवर पर चढ़ा देकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद वह उतरने का तैयार नहीं था। सूचना पर कौंधियारा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझा बुझाकर टॉवर से नीचे उतारा।उक्त गांव निवासी सुरेश कुमार द्विवेदी उर्फ मोनू पुत्र कृपाकांत द्विवेदी के खिलाफ बीते 14 अप्रैल को उसके बड़े पिता ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही वह काफी नाराज चल रहा था। सोमवार सुबह नौ बजे वह हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। उसका आरोप था कि उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसके द्वारा की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।बड़े पिता शिव नरेश द्विवेदी ने 14 अप्रैल को मारपीटा का मुकदमा लिखाया था। टॉवर पर युवक को चढ़ा देख ग्रामीण व उसके परिजन भी पहुंच गए। वह उसे नीचे उतरने के लिए समझा रहे थे, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा था। सूचना पर कौंधियारा पुलिस पहुंची और उसकी शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा। पुलिस मामले जानकारी कर रही हे