उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले के ऊसराहार की तरफ आ रही डायल-112 की गाड़ी व ऊसराहार से भरथना की तरफ जा रही कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक आशीष कुमार व उनकी बहन रोली घायल हो गए। पुलिस कर्मी कर्मवीर सिंह व सतीशचंद्र बाल-बाल बच गए। विवेक जावला व थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। ऊसराहार-भरथना मार्ग पर समथर बंबा पुलिया के पास यह हादसा हुआ तेज रोशनी के कारण टक्कर हो गयी