उज्जैन के तराना में हॉस्पिटल रोड स्थित शोरूम में काम करने वाले युवक ने नहाते हुए एक युवती का वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस बात की सूचना जब युवती ने पुलिस को दी तो पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला।
तराना थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया, शोरूम पर काम करने वाले अमन खान ने शोरूम के पीछे स्थित घर के खुले बाथरूम में नहाते हुए एक युवती का वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती अमन की बात सुनकर घबरा गई, उसे कुछ समझ नहीं आया। लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए इस बात की सूचना तुरंत परिजनों को दी और इसके बाद यह मामला थाना तराना पहुंचा। तराना थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि शिकायत मिलते ही तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।