उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बदमाशों का खौफ परिवार पर काफी रहा। बंधक बनाकर हुई डकैती की वारदात का मंजर जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। बता दें कि हथियारबंद बदमाशों ने इत्र कारोबारी के परिवार को 35 मिनट तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान पूरा परिवार खौफ में रहा। इत्र कारोबारी की पत्नी अंजू तिवारी की दास्तां सुन हर कोई यही कहता दिखा कि भागवान की कृपा रही, जो सब सलामत हैं। अंजू के मुताबिक बदमाशों ने बारी-बारी से पहने हुए गहनों को उतरवा लिया। बदमाश जब तक घर में रहे तो पल-पल यही डर लगाता रहा किसी को गोली न मार दें। इत्र कारोबारी के परिवार के घर में डकैती को अंजाम देने वाले बदमाशों की भाषा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह आसपास के ही रहने वाले हैं। सभी बदमाश खड़ी बोली में ही परिवार को धमका रहे थे। वह बोल रहे थे कि हम जो करने आए हैं, हमें करने दो। शोर किया, तो जान से मार देंगे। इत्र कारोबारी विमलेश चंद्र तिवारी के मुताबिक बदमाशों ने घर के अंदर आते ही दबाव बनाकर परिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद तमंचे के बल पर चाबियां ले लीं। इस दौरान एक बदमाश गेट के बाहर असलहें से लैस होकर परिवार को कवर किए रहा। बाकी बदमाश अलमारियों को तोड़कर सामान निकालते रहे। पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाशों का खौफ परिवार के हर सदस्य पर इस कदर हावी था कि सबकी कंपकपी छूट रही थी। जैसे-तैसे कारोबारी की बेटी अंशी ने हिम्मत जुटाकर मोबाइल लेकर पुलिस को कॉल करनी चाही। लेकिन बदमाशों के डर से वह नंबर ही भूल गई। 112 की जगह उसने 100 नंबर डायल कर दिया। इससे पुलिस से भी संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद अंशी ने होली मोहल्ले में रहने वाले मामा पीयूष त्रिवेदी को रात 2:32 बजे कॉल की, पर रिसीव नहीं हुई। उसके बाद 2:35 पर मामा संदीप त्रिवेदी को कॉल की। कॉल उठते ही अंशी से पूरी वारदात की जानकारी दी। मामा बिना देर किए हुए ही पुलिस को लेकर के घर पहुंचे। बदमाशों ने जिस घर को निशाना बनाया है, उसके पड़ोस में रहने वाले राजू राठौर के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उसमें रात को बदमाश आते और जाते हुए दिख रहे हैं। बदमाश सिर अपने चेहरों को गमछा से ढके हुए हैं। बदमाश टॉर्च और चप्पलों को अपनी अपनी कमर में बांधे हुए थे। हाथों में डंडा, बेल्चा, तमंचा लेकर बदमाश घर के डकैती की सूचना मिलते ही पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। सदर कोतवाली के अलावा तालग्राम, गुरसहायगंज, ठठिया, सौरिख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा एएसपी, सीओ सदर, सीओ तिर्वा व छिबरामऊ सीओ भी मौके पर पहुंचे। एसओजी, सर्विलांस व डॉग स्क्वायड टीम ने पड़ताल की। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर से महज 500 मीटर दूर मकरंदनगर-कन्नौज मार्ग स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास 112 डायल की पीआरवी वैन खड़ी थी। बदमाश पुलिस की नाक के नीचे इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर चले गए। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। डकैती पड़ने की सूचना पुलिस अधिकारियों ने वॉयरलेस पर दी। जिस तरह से बदमाशों ने बस्ती के बीचोबीच बने घर को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया है, उससे हर कोई हैरत में है। बदमाश 1: 45 बजे घर के अंदर घुसे और दो बजकर 20 मिनट पर बाहर निकल गए। बदमाशों ने महज 35 मिनट के भीतर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पीड़ित विमलेश चंद्र तिवारी के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही घटना का जल्द से जल्द खुलासा करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही कई व्यापारी नेता भी पीड़ित के घर पहुंचे। शुक्रवार को पूरे दिन लोगों का मजमा लगा रहा। इत्र कारोबारी के परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की घटना के बाद आईजी जोन कानपुर प्रशांत कुमार भी कन्नौज पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही आसपास के लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। इस पूरी घटनाक्रम के बारे में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि एक घर में कुछ बदमाश घुसे थे। घर में मौजूद परिजनों को धमका कर सामान ले गए हैं। इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे