दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकवादियों ने दिल्ली दंगों की साजिश रची थी। अरशद ने तेरा मेरा रिश्ता क्या है और ला इलाहा इल्लल्लाह जैसे नारे लगवाए थे। इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद मामले में नई जानकारी सामने आई है।
पीएचडी छात्र अरशद और दिल्ली दंगों की साजिश मामले में कथित संलिप्तता सामने आई है। संदिग्ध आतंकी पर सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान दिल्ली में हुए दंगों की साजिश में भी अहम भूमिका होने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद ने प्रोटेस्ट के दौरान तेरा मेरा रिश्ता क्या है, ला इलाहा इल्लल्लाह का नारा दिया था। आरोपी को 2020 के दिल्ली दंगों और शाहीन बाग घटनाक्रम से जोड़ा गया है। जानकारी के लिए पीएचडी छात्र अरशद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज को दिल्ली में रहने के लिए जगह दी थी। जो पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था। उस पर तीन लाख रुपये का इनाम था। अरशद से पूछताछ के बाद ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल वांछित आरोपी शाहनवाज तक पहुंची। बीती दो अक्टूबर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने देश में हमले की साजिश रचने के आरोप में तीन लाख रुपये के इनामी आतंकी शाहनवाज को रिजवान और अरशद के साथ गिरफ्तार किया था।