राजस्थान के जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर दौरे पर रहे। अपने भाषण के दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी साफ संदेश दे दिया कि संगठन से बड़ा कोई नेता नहीं हैं। मोदी का ये संदेश उन नेताओं को माना जा रहा है जो खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार मानते हैं। पीएम ने अपने भाषण में कुछ चीजें साफ तौर पर कहीं। उन्होंने मोदी की गारंटी दी, यानी खुद के चेहरे को फोकस में रखा। साथ ही कमल के फूल यानी पार्टी चिन्ह को पहचान और शान बताया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि संगठन से बड़ा कोई नेता नहीं है। पीएम मोदी की सभा में इसकी झलक देखने को भी मिली। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी हेलीपैड से खुली गाड़ी में जनता का अभिवादन करते हुए सभास्थल तक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ गाड़ी में प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सिर्फ सीपी जोशी मौजूद थे। इसका सीधा संदेश है कि मोदी ही राजस्थान में चेहरा हैं और उनका पूरा फोकस सगंठन पर है। पीएम मोदी के साथ इस तस्वीर को राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना समर्थक जमकर कर रहे शेयर। – फोटो : सोशल मीडिया पीएम मोदी के भाषण की बात करें तो उन्होंने अपना संबोधन शुरू करने से पहले मंच पर बैठे राजस्थान के किसी नेता का नाम भी नहीं लिया। उन्होंने मंच पर उपस्थित पार्टी के सभी सम्मानित नेता कहकर अपनी बात रखना शुरू की। उन्होंने कहा कि याद रखिए मोदी यानी पूरा होने की गारंटी। हमारी पहचान और शान सिर्फ कमल का फूल। पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को प्रयास करना होगा कि हर बूथ पर कमल का फूल खिले। दरअसल, पीएम मोदी की सभा के करीब 10 दिन पहले से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे राजस्थान में नहीं थी। उन्होंने पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्राओं से भी दूरी बना ली गई। एक तरफ इसका कारण उनकी बहू निहारिका की खराब तबीयत को बताया जा रहा था। वहीं, दूसरी तरह कहा जा रहा था कि राजे अपनी भूमिका साफ नहीं होने के चलते नाराज चल रही हैं। ऐसे में इंतजार किया जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा में उनकी भूमिका साफ हो सकती है। हालांकि, सभा में भी ऐसा कुछ खास होता नजर नहीं आया। पूर्व सीएम होने के नाते राजे को पीएम के पास की कुर्सी दी गई थी। इस दौरान राजे और पीएम के बीच कुछ बातचीत भी हुई, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। ऐसे इसे राजे और उनके समर्थकों के लिए झटका माना जा रहा है।