उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बीसलपुर। दियोरिया कोतवाली के गांव रामनगर में एक युवक ने अपनी पहली पत्नी को शादी में कम दहेज मिलने पर छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव रामनगर निवासी बाबूराम ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री चिंता देवी का विवाह दो वर्ष पूर्व गांव नौआनगला निवासी प्रमोद के साथ किया था। कन्या पक्ष ने शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। वर पक्ष उतने दहेज से संतुष्ट नहीं हुआ। उसके बाद ससुराल वाले चिंता देवी का दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे। काफी समय पहले प्रमोद ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस बीच दोनों पक्षों में समझौते के काफी प्रयास हुए, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। आरोप है कि इस बीच प्रमोद ने थाना बरखेड़ा के गांव कुरैया की एक युवती से से दूसरी शादी कर ली। मामला जानकारी में आने पर चिंता देवी ने रविवार को कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि चिंता देवी की तहरीर पर प्रमोद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न करने और बिना तलाक दिए दूसरा विवाह करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे