उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ज़िले के कानपुर-इटावा हाईवे पर अलीगढ़ के देहली गेट निवासी पिकअप चालक साबिर (49) वहीं से खली लादकर कानपुर देहात के पुखरायां जा रहा था। उसके साथ मोहल्ले का ही श्रमिक कयाम (38) व भूरा (45) बैठे थे। बुधवार भोर सिकंदरा के खोजाफूल गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े कंटेनर में टकरा गई। इससे पिकअप का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक साबिर के साथ कयाम व भूरा केबिन में फंस गए। हादसे के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया। जोरदार टक्कर की आवाज पर राहगीर व आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और पिकअप का केबिन तोड़कर तीनों को बाहर निकाला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टर ने कयाम को मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है। सिकंदरा थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया मामले की छानबीन की जा रही हे पुलिस जांच मे जुटी हे