उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले मे सड़कों का काम बहुत दिनो से अधूरा पड़ा था प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा था दिल्ली–सहारनपुर नेशनल हाईवे के एक्सप्रेस-वे से खजूरी पुश्ते तक 15 किमी हिस्से को बनवाने के लिए लोग ढ़ाई साल तक धक्के खाते रहे। वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहते, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के गुरुवार को बागपत आने की सूचना हुई तो पांच घंटे में सड़क बना दी गई। अन्य जिलों के लोग दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे से नौकरी व कारोबार करने के लिए दिल्ली जाते हैं। इस तरह करीब 30 हजार वाहन रोजाना नेशनल हाईवे से गुजरते है। लेकिन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से लोनी के खजूरी पुश्ते तक करीब 15 किमी की सड़क पूरी तरह से टूटी हुई थी लोग पिछले ढ़ाई साल से सड़क को बनवाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए एनएचएआई व एलिवेटिड रोड का निर्माण कर रही कंपनी के कार्यालयों तक शिकायत की गई दिल्ली रोजाना जाने वाले लोग भी रात को जब वापस लौटे तो सड़क टूटी हुई थी और जब बुधवार सुबह को दिल्ली गए तो सड़क पूरी तरह से चकाचक मिली। मंत्री के यहां आने का पता चला है तो सड़क भी रातभर में बना दी गई है। मंत्री पहले आ जाते थे यह सडक़ पहले ही ठीक हो जाती।