मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ऑनलाइन का चलन तेजी से बढ़ा है, ऑनलाइन जहाँ एकतरफ पारदर्शी और सुरक्षित है वही दूसरी तरफ तेज और समय को बचाने वाला है, इस परिपेक्ष में अब बारी है पासपोर्ट में तेजी लाने की क्युकी हर भारतीय का एक सपना होता है की कभी न कभी विदेश यात्रा करे भले ही घूमने जाय या व्यापर को जाय या फिर नौकरी के लिए जाए, तो ऐसे सपने देखने वालो के लिए आ गयी है खुशखबरी।
यानी सब अगर आपको विदेश यात्रा पर किसी भी कारण से निकलना है और आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो इसमें चिंतित होने वाली कोई बात नहीं है, अब मात्र 5 दिनों के अंदर आप पासपोर्ट को अपने घर मंगा सकते है, इसके लिए आपको पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा इस दौरान दस्तावेजों की लिस्टिंग जरूरी नहीं है आप अपने दस्तावेज ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं इसके साथ ही आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसे तमाम दस्तावेजों की जगह सिर्फ आधार कार्ड से भी काम चल सकेगा, लेकिन आधार कार्ड में आपका एड्रेस अपडेटेड होना चाहिए।
भारत सरकार ने दिल्ली में पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर एक विशेष सेवा को आरंभ किया है, इस का नाम है एमपासपोर्ट सेवा (mPassport seva) है, जिसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी (Home Minister Amit Shah) ने की है, इस नई सुविधा के अंतर्गत अब आपका पासपोर्ट मात्र 5 दिन के अंदर बन कर आपके घर भी पहुंच जाएगा, इस नई व्यवस्था की मदद से साधारण पासपोर्ट के लिए सत्यापन के लिए भी अब 15 दिन से कम का समय लगेगा और इस वजह से पासपोर्ट की प्रोसेसिंग में बहुत समय बचेगा और यह पूरी प्रकिया आसान भी हो जाएगी।
पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर पंजीकृत कैसे करेंगे
एमपासपोर्ट सेवा (mPassport seva) एक ऑनलाइन प्रक्रिया है इसे सभी लोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर अथवा टेबलेट का उपयोग करके एक्सेस कर सकेंगे, और इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है, इसमें सबसे पहले यूज़र को पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा (ईमेल, फ़ोन नंबर,पासवर्ड इत्यादि से ) और इसके बाद लॉगिन करके पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना होगा यहां पर अपनी सारी जानकारी यही पर भरनी होगा।
जब ये सभी जानकारी आप भर देंगे तो इसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट के लिए फीस को भर कर पासपोर्ट केंद्र में समय स्लॉट में अपना अप्वाइंटमेंट बुक करना होगा, एकबार अपॉइंटमेंट कंफर्म होने के बाद यूजर को कुछ डॉक्यूमेंट साथ रखना होगा (जिसकी जानकारी आपको मेल पर मिल जाएगी) साथ ही आपको अपॉइंटमेंट स्लिप को डाउनलोड करना होगा उसका प्रिंट आउट निकाल कर जरूरी डॉक्यूमेंट को इसके साथ लेकर ऑफिस पहुंचना होगा।
यह सेवा अभी सिर्फ दिल्ली के लिए शुरू की गयी जिससे दिल्ली पुलिस के बोझ को कुछ कम किया जा सके, क्युकी वर्तमान में उन्हें हर दिन करीब दो हजार पासपोर्ट दस्तावेजों को प्रोसेस करना होता है जो दिल्ली पुलिस के बहुत बड़ी टीम को व्यस्त रखती है।
एक भारतीय के लिए पासपोर्ट क्यों जरूरी है
वोटर ID की तरह ही पासपोर्ट भी हमारी नागरिकता का प्रमाणपत्र है, बस फर्क ये है की वोटर कार्ड सिर्फ भारत में ही हमारी पहचान के लिए है जबकि पासपोर्ट भारत के अंदर भी और बहार भी हमारी नागरिकता का सबसे ठोस प्रमाणपत्र है और विदेश यात्रा के लिए तो पासपोर्ट जरूरी है ही