हरियाणा के पानीपत जिले में साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने और लाइन लॉस खत्म करने के लिए निगम अधिकारियों ने बिजली चोरों की धरपकड़ तेज कर दी है। बिजली निगम की विभिन्न टीमों ने अगस्त में 416 जगहों पर छापामारी कर 163 बिजली चोरों को पकड़ा। इन पर 55.99 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए 135 उपभोक्ताओं ने 31.91 लाख रुपये जुर्माने का भुगतान भी कर दिया है। निगम अधिकारियों ने बताया कि सब अर्बन डिवीजन में 153 जगहों पर छापामारी कर 107 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है, जिन पर 34.87 लाख रुपये जुर्माना लगाया। इनमें से 96 उपभोक्ताओं ने 22.24 लाख रुपये के जुर्माने का भुगतान कर दिया है। समालखा डिवीजन में 166 जगहों पर छापामारी कर 33 आरोपियों की धरपकड़ की और 11.76 लाख रुपये का जुर्माना ठोका। सिटी डिवीजन में बिजली चोरी के शक में 97 जगहों पर छापामारी की। 23 आरोपियों की धरपकड़ कर टीम ने 9.36 लाख रुपये जुर्माना लगाया। इनमें से किसी भी उपभोक्ता ने जुर्माने का भुगतान नहीं किया है। अधीक्षण अभियंता धर्मबीर छिक्कारा ने किसी भी हाल में बिजली चोरी बर्दाश्त न होने देने की बात कही। बिजली निगम के पानीपत सर्कल अधीक्षण अभियंता धर्मबीर छिक्कारा ने बताया कि बिजली निगम की टीम बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार दबिश दे रही है। इस साल एक अप्रैल से 31 अगस्त चार माह में निगम की टीमों ने विभिन्न डिवीजन क्षेत्रों में 2244 जगह छापामारी की। टीमों ने 1095 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा। उन पर 3.60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए उपभोक्ता 3.48 करोड़ रुपये जुर्माने का भुगतान कर चुके हैं।