हरियाणा के पानीपत में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पानीपत में शांति भंग कर लोगों में भय पैदा करने, दुकानों में तोड़फोड़ कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें व्हासट्एप ग्रुप का एडमिन सहित दो नाबालिग हैं। आरोपी ग्रुप में संदेश के आधार पर ही घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।चांदनी बाग थाना पुलिस ने आरोपियों से एक गंडासी, दो हथोड़े, एक बाइक व लूटी गई राशि में से 2600 रुपये बरामद कर लिए हैं। छह आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। रविवार दोपहर को शहर में कृष्णा गार्डन, इंडो फार्म व उझा रोड पर दुकानदारों में तोड़फोड़ करने, दुकानदारों से मारपीट व लूटपाट करने के मामले का सोमवार को पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। मामले में एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान गांव भापरा निवासी नितेश, गांव उझा निवासी सुमित, गांव चुलकाना निवासी साहिल, गांव सिवाह निवासी राहुल, नलवा कॉलोनी निवासी विशाल व गांव शिमला गुजरान निवासी अंकित कुमार व दो नाबालिगों के रूप में हुई है।इन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी मंशा शहर में भय पैदा करने की थी, इसलिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में गांव रामड़ा-पार शामली यूपी हाल कृष्णा गार्डन कॉलोनी निवासी इरशाद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया था कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे दुकानों पर तोड़फोड़ की गई और लोगों को चोट पहुंचाई। थाना चांदनी बाग पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया था कि आरोपी एक व्हाट्सएप ग्रुप में मिले संदेश पर आगे काम कर रहे थे। इस ग्रुप का एडमिन एक नाबालिग निकला है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे